
रिपोर्ट: अभिषेक भारती, तेघड़ा, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ तेघड़ा इकाई के द्वारा नई सेवा शर्त के विरोध में बी आर सी तेघड़ा के समक्ष संकल्प सभा का आयोजन किया गया। प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि नई सेवा शर्त शिक्षक विरोधी है।सरकार ने नियोजित शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी किया।ना राजकर्मी का दर्जा दिया, ई पी फ़ कटौती भी असंवैधानिक और शोषण युक्त है। इसमें नियोजित शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवार है।
कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार ने कहा जब तक सरकार नियमित शिक्षकों के तर्ज पर नियोजित शिक्षकों को सारी सुविधाएं नहीं देती, तब तक नियोजित शिक्षक सरकार के खिलाफ संघर्षरत रहेगा।सचिव सूरज कुमार पासवान ने कहा कि जब तक सरकार समान काम का समान वेतन नहीं देती,राजकर्मी का दर्जा, ग्रेचुरेटी लाभ,प्रोन्नति आदि सुविधा नहीं देगी, सरकार का संवैधानिक तरीके से आंदोलन रत रहेगा।जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुंवर ने कहा कि,अगर सरकार सेवा शर्त में सुधार नहीं करती है, तो विधान चुनाव में सरकार को इसका खामीयजा भुगतना पड़ेगा।संकल्प सभा में मो इरफान, अमित झा, श्याम कुमार,मो इंतखाब, विनोद कुमार,राजो पासवान,अभिलेख कुमार विपिन कुमार ,राजन कुमार के साथ सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।