बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने अपने मांग को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) कोविड 19 के संदर्भ में प्रखंड के विभिन्न कोरोनटाइन केन्द्र एवं प्रखंड आपदा कोषांग कार्यालय में कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन किया।
उन्हें विभागीय नियमानुसार राजकीय अवकाश के दिनों में किए गए कार्य के एवज में क्षतिपूर्ति अवकाश तथा वित्त विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार अल्पाहार एवं भोजन के लिए तीन सौ पचास रूपये भुगतान किया जाना था। जिसे आज तक नहीं दिया गया है, जिससे शिक्षक अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
इस समस्या को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश महतों के नेतृत्व में सचिव अमित कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष गणेश राम एवं कोषाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन देकर कोरोना वारियर्स के रूप में अपना कर्तव्य निर्वहन करने वाले शिक्षकों के लिए क्षतिपूर्ति अवकाश व अल्पाहार तथा भोजन के लिए दी जानेवाली तीन सौ पचास रूपये भुगतान करने की माँग की। साथ ही प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश महतों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के ज्ञापांक 686 दिनांक 10-07-2020 के द्वारा नियोजित शिक्षकों की सेवापुस्तिका प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करने संबंधी आदेश नियोजन नियमावली के विपरीत है।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ इसका पुरजोर विरोध करती है, तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस आदेश को वापस करने की माँग करती है। साथ ही उन्होंने बताया कि नियोजित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका रखने का अधिकारी प्रधानाध्यापक या नियोक्ता होता है। इसलिए हम नियोजित शिक्षक अपनी सेवापुस्तिका बीआरसी में जमा नहीं करेगें।