
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। थाना क्षेत्र में लॉक डाउन को प्रभावी बनाने और लोगों के बीच सामाजिक दूरी बनाने पर जोड़ देने के लिए सीओ कुमार नलिनीकांत, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, तेयाय ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार आनंद व ए एस आई विनोद कुमार पाल अपने पुलिस बल के साथ बनवारीपुर, चंदौर, हंडालपुर, हरिचक, संजात, शेरपुर, सूर्यपुरा पासोपुर, कटहरिया, पाली, चुरामनचक, अतरुआ सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगातार विशेष गश्ती अभियान चलाया।
भगवानपुर समसा पथ, हरिचक चौक व बनवारीपुर चौक पर पुलिस सख्त नजर आई। सड़क व गाछी में इधर उधर घूमने वाले लोगों को उठक बैठक करते हुए नजर आए।
वहीं कई मोटरसाइकिल चालकों को चालान भी भरना पड़ा रहा है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने आम लोगों को अपने घर में रहने के लिए बार बार अपील कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि लॉक डाउन नियम को उलंघन करने वाले लोगों के ऊपर सख्त कानूनी करवाई की जाएगी। इस लिए घर में रहें, सुरक्षित रहें।