बेसिक शिक्षा विभाग जनपद हापुड़ में नामांकित व अध्ययनरत परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के बच्चों हेतु निर्धारित पुस्तकों की सत्यापन शुरू

बेसिक शिक्षा विभाग जनपद हापुड़ में नामांकित व अध्ययनरत परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के बच्चों हेतु निर्धारित पुस्तकों की लगभग 50% से अधिक शीर्षकों की पुस्तकें जनपद को प्राप्त हो गए हैं जिनके सत्यापन की कार्यवाही ज़िला विद्यालय निरीक्षक, डॉ निशा अस्थाना, ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अर्चना गुप्ता तथा नगर शिक्षा अधिकारी, ज़िला शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री वीरपाल सिंह सहित गजेन्द्र सिंह, नगर शिक्षा अधिकारी आदि ने स्थलीय भंडारण ग्रह पर सुरक्षित रखी पुस्तकों की आपूर्ति में से सैंपलिंग और मापन का कार्य तथा मानक सैंपलिंग से मिलान और सहित परीक्षण का कार्य पूर्ण कर उन्हें जनपद हापुड़ के विभिन्न विकास खंडों और नगर क्षेत्रों को उपलब्ध कराए जाने की कार्रवाई शीघ्र ही गतिमान करके पुस्तकें ब्लॉक मुख्यालय पर सुरक्षित इस आशय से रख दी जाएंगी कि आगामी आदेश के निर्गत होते ही उक्त प्राप्त पुस्तकें लाभार्थियों को अविलंब प्राप्त भी कराई जा सकेंगी।
बीएसए श्रीमती अर्चना गुप्ता ने बताया कि इससे पूर्व की जब तक शासन द्वारा विद्यालयों के नियमित संचालन का आदेश प्राप्त हो शासन के आदेश निर्देशों के क्रम में विद्यालयों मे शिक्षकों द्वारा अपनी समस्त तैयारियों को तीव्र गति से अभिलेखीय रख रखाव और स्कूलों में अवशेष रखे हुए खाद्यान्न के वितरण की कार्य वाही प्रारम्भ कर दी गई है जबकि जो खाद्यान्न राशन डीलर के पास सुरक्षित व आवंटित है। उसे बच्चों कि प्रधानाध्यापक द्वारा हस्ताक्षर व मुहर सहित दिए गए अधिकारिता पत्र के आधार पर अभिभावकों के द्वारा स्वयं इस प्राप्त अधिकारिता पत्र के द्वारा ही राशन डीलर से प्राप्त करने के निर्देशों का अनुपालन भी कराया जा रहा है तथा कन्वर्जन कॉस्ट की धनराशि नेफ्ट से सीधे बच्चों के माता पिता के बैंक खातों में के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाने की भी तैयारी की जा रही है जिसे शीघ्र ही उनके बैंक खातों में भिजवाया जाना सुनिश्चित कर लिया जाना है। रिपोर्ट पंकज चौहान