BegusaraiBhagwanpurBiharNational
Trending
भाकपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती

मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर गांव में बीरेंद्र दास के आवास पर भाकपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत के प्रथम कानून सह न्याय मंत्री संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया गया। उपस्थित वक्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्षअर्पित करते हुए उनके बतायें रास्ते पर चलने की बात कहीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा नेता अशोक राय ने कहा कि वर्तमान परिवेश में उनके जीवनी का पूरी वारीकी के साथ जो लोग अध्यन कर लेगें वैसे लोग निश्चित रूप से देश के सच्चे सिपाही बन सकते हैं। उक्त मौके पर शाखा मंत्री रामउचित तांती, रणधीर राय, लालो शर्मा, शकील अहमद सहित कई भाकपा कार्यकर्ता मौजूद थे।