भारतीय किसान यूनियन अम्बावता गुट(भाकियू) के सदस्यों ने प्लास्टिक प्रयोग में न लाने का लिया निर्णय

रिपोर्ट: प्रमोद यादव।जयसिंहपुर क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन अम्बावता गुट(भाकियू) के सदस्यों ने प्लास्टिक प्रयोग में न लाने का निर्णय लिया। इसके लिए लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। रविवार की सुबह किसान यूनियन अंबावता के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबा संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व मे अभियान की शुरुआत की गई। क्षेत्र के गंगेव, लाला का पुरवा, चौहान का पुरवा, मियागंज समेत दर्जनों स्थानों पर लोगों को जागरूक करते हुए थैली देकर प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए संकल्प दिलाया गया। संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों में कपड़े का थैला भी वितरित किया गया।
बाबा संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ गांव, बाजार जा करके लोगों को जागरूक कर उन्हें प्लास्टिक का प्रयोग न करने की सलाह देंगे अभियान के पहले दिन काफी लोगों को जागरूक किया गया है। श्री श्रीवास्तव ने मीडिया को बातचीत के दौरान बताया, कि प्लास्टिक समाज के लिए खतरा है सरकार भी इस पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए जरूरी कदम उठा रही है। अभियान में जयसिंहपुर तहसील के अध्यक्ष राजनरायन तिवारी, शकील अली, गौरी शंकर पांडेय, रमजान अली सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।