भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्रामीणों को बांटे गए माक्स सैनिटाइजर

रिपोर्ट: राजित राम दिवाकर, बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जैदपुर विधानसभा क्षेत्र मंडल सिद्धौर सेक्टर न्योछना लोध पुरवा में संकट की घड़ी में भाजपा किसान मोर्चा और स्वस्थ रहें अपना ख्याल रखें के जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री भाजपा सीता शरण वर्मा द्वारा माकस एवं सेनीटाइजर तथा साबुन वितरण किया गया।
साथ ही साथ लोगों को जागरुक भी किया गया कि घर से बाहर जाते समय सेनीटाइजर एवं मार्क्स का प्रयोग अवश्य करें तथा सामाजिक दूरी बनाकर ही कार्य करें सावधान रहें सतर्क रहें स्वस्थ रहें संक्रमण के बचाव के तौर तरीके बताते हुए सैकड़ों लोगों को मार्क्स के वितरण किया गया।
ग्रामीणों को जागरूक करते जिला मंत्री सीता शरण ने बताया कि ऐसा कोई इलाज नहीं मिल सका है इस संक्रमण बीमारी से बचने के लिए करता हुआ सावधानी ही एकमात्र उपाय हैं इसलिए जब भी घर से बाहर निकले मार्क्स का प्रयोग अवश्य करें और स्वस्थ रहें अपना ख्याल रखें तथा सामाजिक दूरी को अपनाते हुए भीड़ भाड़ इलाकों में जाने से बचें।
वही किसान मोर्चा जिला मंत्री सीता शरण वर्मा एवं लोध पुरवा कोटेदार द्वारा जिला पत्रकार
राजित दिवाकर व कैमरा मैन आशीष कुमार को माक्स व सैनिटाइजर देकर सम्म्मानित।