
महुआ । महुआ में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं छात्राओं ने मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली। साइकिल रैली सीडीपीओ कार्यालय से निकाली गई। जहां पर साइकिल रैली को महुआ वीडिओ मनोज कुमार एवं सीडीपीओ अनीता जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली महुआ के गोला रोड, मुजफ्फरपुर रोड, गांधी चौक आदि जगहों पर घुमाया गया तथा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान सीडीपीओ अनीता जायसवाल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें इसके लिए हम लोगों के द्वारा मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई. वहीं उन्होंने कहा कि जिन लोगों का पहली बार मतदाता सूची में नाम जुड़ा है वैसे युवक युवती छात्र-छात्राओं को भी हम लोग मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। इस रैली में व्यापारी संघ के सचिव अमर कुमार गुप्ता के अलावा भारी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और छात्राएं उपस्थित हुए।