मनरेगा मजदूरों व राहगीरों में 200 मास्क का किया वितरण

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुलतानपुर। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस कोविड-19 जैसी महामारी से जंग लड़ रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे देश को अगले 17 मई तक लाक डाउन कर दिया है बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सधराभारी के निवासी पत्रकार मो.इमरान खान व अशोक भारती इमरान उर्फ मोनू व बघौना ग्राम सभा के प्रधान जुनैद अहमद के सहयोग से कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए आज पत्रकार मो.इमरान खान ने अपने सहयोगियों संग बल्दीराय तहसील क्षेत्र के निनांवा गांव में पहुंचकर मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों को मास्क का वितरण किया। इसके साथ साथ बघौना फूलपुर दुर्गापुर आदि जगहों पर 200 मास्क का वितरण किया। इसके साथ पत्रकार मो.इमरान खानने लोगों से अपील करते हुए कहा आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि लॉक डाउन में पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। कोरोना का युद्ध पूरे देश में चल रहा है। इस युद्ध में आप लोग पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग सफाई कर्मी जैसे महान योद्धाओं का सम्मान करें ऐसे योद्धा जो कोरोना जैसी महामारी में भी अपनी जान जोखिम में डालकर आप लोगों का बचाव कर रहे हैं। ऐसे महान योद्धाओं को मैं सलाम करता हूं। इमरान उर्फ मोनू ने ग्रामीणों से अपील की आप लोग प्रशासन का सहयोग करते हुए लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें गांव में अगर कोई भी बाहर प्रदेश से व्यक्ति आता है तो इसकी सूचना प्रशासन को जरूर दें और अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले अपने घरों में रहकर प्रशासन की बातों को ध्यान में रखें।घर पर रहे सुरक्षित रहे इसी से कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।