Breaking NewsNational
Trending
महुआ प्रखंड के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत में पैक्स जन वितरण दुकान पर लोंगो ने किया हंगामा

वैशाली ब्रेकिंग, महुआ प्रखंड की लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत में पैक्स जन वितरण दुकानदार द्वारा रसीद नहीं दिए जाने एवं कम वजन तथा घटिया राशन दिए जाने से आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा ।सूचना पर पहुंचे महुआ के अंचलाधिकारी एवं पुलिस को भी आक्रोशित लोगों का कोपभाजन होना पड़ा। पदाधिकारी को लोगों ने काफी देर तक घेरकर किया हंगामा।