मुख्यमंत्री के वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए चलाया जनसंपर्क अभियान

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के सात सितंबर सोमवार को आयोजित वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए प्रखंड प्रमुख व जदयू नेत्री अंजना कुमारी के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
जनसंपर्क अभियान प्रखंड क्षेत्र के सागी, नुरुल्लाहपुर, बेगमपुर, मोहनपुर, बरियारपुर पश्चिमी, पूर्वी आदि गांवों में चलाया गया. इस मौके पर जदयू नेत्री अंजना कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री वर्चुअल रैली के माध्यम से बिहार के चुनाव प्रचार का शंखनाद कर रहे हैं. इस वर्चुअल संवाद से हजारों पार्टी कार्यकर्ता व लाखों मतदाता जुड़ेंगे.और मुख्यमंत्री जी के भाषण को सुनकर लाभ उठायेगें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली को लेकर जनता में काफी उत्साह है. और पार्टी कार्यकर्ता भी सक्रिय हैं.
वहीं चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के खोदावंदपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष सह जदयू कॉपरेटिव सेल के प्रदेश सचिव अवनीश कुमार वर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक बड़ी चुनावी रैलियों का आयोजन होना मुश्किल है.इस परिस्थिति में सरकार की उपलब्धि और मुख्यमंत्री के संदेशों को जनता तक पहुंचाने के लिए डिजिटल माध्यम ही एक विकल्प है. इसके लिए पार्टी ने जदयू लाइव नाम से एप बनाया है.
इस एप के माध्यम से 5 हजार लोगों को जोड़ा गया है तथा उनके डाटा को लिंक किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस वर्चुअल रैली से जुड़ सकें. जनसंपर्क अभियान में जदयू जल श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ मदन सहनी, प्रखंड महिला जदयू अध्यक्ष रिजवाना खातुन, धर्मेन्द्र कुमार, फूलकुमारी देवी, सुलेखा देवी सहित अनेक कार्यकर्तागण शामिल हैं.