
तेघड़ा नगर पंचायत में पानी के मुद्दे पर मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी में ठनी। मुख्य पार्षद ने कार्यपालक के खिलाफ मोर्चा खोला। तेघरा नगर पंचायत में विगत कई हफ्तों से वाटर सप्लाई ठप है भीषण गर्मी में जनता बेहाल है त्राहिमाम कर रही है जनप्रतिनिधियों को खरी-खोटी सुना रही है।
एक तरफ महामारी की मार दूसरी तरफ पानी से त्रस्त तेघरा नगर के मुख्य पार्षद ने कार्यपालक की मनमानी गुंडागर्दी के खिलाफ बिहार सरकार के नगर विकास के सचिव मुंगेर कमिश्नर सहित अनेक अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्यपालक की गुंडागर्दी तानाशाही से अवगत कराया है कई पार्षदों ने बताया की नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अपनी मनमानी करते हैं कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी प्रेस मीडिया में आए दिन दिखती है तेघड़ा नगर पंचायत में वाटर सप्लाई ठप पड़ी हुई है।
कार्यपालक पदाधिकारी सहायक मिस्त्री को बुलाकर थुक सतुआ सटवाकर ठीक कराने के नाम पर कॉलम पूरा किया जा रहा है विगत 8 दिनों से पानी ठप पड़ा हुआ है लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी के माथे पर जूं नहीं रेंग रही। इन्हें कोई चिंता नहीं एक तरफ सरकार जल जीवन पर जोर दे रही है दूसरी तरफ जनता जल के बगैर त्राहिमाम कर रही है ऐसे पदाधिकारी का नगर पंचायत में बने रहना सरकार की घोर अनियमितता को दर्शाता है नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ने सरकार से मांग की है ऐसे भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी को अविलंब निलंबित किया जाना चाहिए ताकि तेघड़ा नगर पंचायत की जनता को राहत मिल सके।