मुजफ्फरपुर के देवरिया में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, पांच जख्मी

रिपोर्ट: चंदन कुमार ,मुजफ्फरपुर: देवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात में हर्ष फायरिंग में पांच लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मानें तो फायरिंग के दौरान बंदूक का बैरल फट जाने से यह घटना हुई जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इसमें एक कैमरामैन समेत पांच लोग घायल हुए हैं। कैमरामैन को इलाज के लिए परिजन शहर लेकर आए। घायल चार बारातियों को दूल्हा पक्ष के लोग लेकर चले गए जिसका अन्यत्र इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति के घर लड़की की शादी थी। देर रात बारात लगी। नाचते गाते सभी दरवाजे पर पहुंचे।
इसी दौरान एक व्यक्ति बंदूक से फायरिंग कर रहा था। अचानक बंदूक का बैरल फट गया जिसकी चपेट में आने से पांच लोग घायल हो गए। घटना के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। कैमरामैन स्थानीय है जिसे परिजन इलाज के लिए ले गए। वहीं बारात में आए चार लोग घायल हुए जिसको दूल्हे के रश्तिेदार ले गए। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। उस समय कहा गया कि पहले इलाज कराये, लेकिन दूसरे दिन भी पुलिस गांव में नहीं आयी।
इधर, थानाध्यक्ष संजय स्वरूप ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। लेकिन किसी पक्ष ने आवेदन अबतक नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर मामले में कार्रवाई होगी। वहीं एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। इस संबंध में थानेदार से जानकारी मांगी गई है। पुलिस नियमसंगत कार्रवाई करेगी।