मुजफ्फरपुर के मुशहरी, सकरा व मीनापुर में तीन नए बनाए गए कंटेनमेंट जोन

रिपोर्ट: चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बचाव व रोकथाम के लिए सकरा, मीनापुर व मुशहरी प्रखंड के तीन जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने इस बाबत आदेश जारी किया है।
मुशहरी प्रखंड के शहरी क्षेत्र में सदर थाना के सर गणोशदत्त नगर भगवानपुर, मीनापुर प्रखंड के मझौलिया (अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास का क्षेत्र) व सकरा प्रखंड के सुस्ता पंचायत का रामपुर कृष्ण इलाके को नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन स्थानों पर शनिवार से अगले आदेश तक के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित प्रखंडों के सीओ ने बैरेके¨डग कर प्रतिबंधित क्षेत्र का पोस्टर लगाने की कवायद शुरू कर दी है।
एसडीओ ने कहा कि सील करने के बाद बाहरी लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि इस दौरान इन सभी इलाकों में आवश्यक सेवाएं जारी रखी जाएंगी। शनिवार से मेडिकल टीम द्वारा लोगों की स्क्रीनिंग कर प्रत्येक घर से सैंपल संग्रहित किया जाएगा और कई जगहों पर बनेगा कंटेनमेंट जोन।