
रिपोर्ट: चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर। पिछले वर्ष पूर्णिया जाने के दौरान मुजफ्फरपुर जिले के दामोदरपुर निवासी रोहन मेहता ने सुशांत सिंह राजपुत के साथ यादगार लम्हे गुजारे। रोहन मेहता बताते हैं कि पिछले साल उनका जनेऊ होने वाला था। पूर्णिया जा रहे थे। इसी बीच मुजफ्फरपुर में मेरे साथ रुके थे। इससे पहले कई बार सुशांत सिंह राजपुत से मुंबई में भी मुलाकात हुई थी। लगभग दो घंटे हम साथ रहे।
हंसी-ठहाकों के बीच उनका याराना स्वभाव रहा। लगा ही नहीं कि हम किसी स्टार के साथ है। हर बात में कहते- यार हम तो बिहारी पहले हैं। हर परिस्थिति से जूझने आता है। वो नहीं रहे, यह अब भी यकीन नहीं आ रहा है। पिछले साल अप्रैल में मुजफ्फरपुर में रुकने के दौरान उनकी बातों को याद कर रोहन मेहता की आवाज भर्रा उठी। दामोदरपुर निवासी रोहन कहते हैं कि मैं उनके अभिनय का फैन था। कई मुलाकात उनके साथ हुई और हर मुलाकात में मैं उनका कायल होता रहा।
पूर्णिया जाने के दौरान जब हमने उनसे यहां आने का अनुरोध किया तो वे सहर्ष मान गए। यहां साथ बैठ कर चाय-नाश्ता किया। कभी सोचा नहीं था कि यह उनसे अंतिम मुलाकात होगी। जाने लगे तो कहा था कि दुबारा जल्द आऊंगा। नहीं पता था कि यह दुखद समाचार मिलेगा।