
रिपोर्ट: चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर। चमकी-बुखार व एईएस का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। गुरुवार को शिवहर जिला के तरियानी प्रखंड के सोनवर्षा के 18 माह के दिलराय व समस्तीपुर जिला के कुबौली बंगरा गांव की तीन वर्षी तितली कुमारी की एईएस से मौत हो गयी। दोनों को सुबह में काफी गंभीर हालत में केजरीवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दूसरी ओर एसकेएमसीएच के पीआईसीयू में सकरा के मोहम्मदपुर गांव के तीन वर्षीय मो. कैफ को एईएस की समस्या पर भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। शिवहर के बच्चे को सुबह में घर पर चमकी व बेहोशी की समस्या हुई। उसके बाद उसको तरियानी पीएचसी में लाया गया। वहां से रेफर कर दिया गया। परिजन केजरीवाल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसका ब्लड में शुगर की कमी का इलाज कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।
एसकेएमसीएच के पीआईसीयू में भर्ती होने के ही क्रम में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसी तरह समस्तीपुर की एईएस पीड़ित बच्ची का दिन में इलाज हुआ। लेकिन पांच बजे शाम को उसकी मौत हो गयी। डाक्टरों ने बताया कि दोनों बच्चे में हाइपोग्लेसिमिया की समस्या थी।
एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. एसके शाही ने बताया कि शिवहर का बच्चा केजरीवाल अस्पताल से काफी गंभीर हालत में आया था। उसमें शुगर लेवल काफी कम था। उसका पीएचसी में ही शुगर लेवल ठीक कर रेफर करना चाहिए था, लेकिन 20 लेवल पर ही उसे रेफर कर दिया गया।