मुजफ्फरपुर में लाखों कावरिया को हर साल सावन में सेवा देते आ रहें सत्य शिव सेवा संस्थान द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

रिपोर्ट: चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर: बीते कई वर्षो से सावन के श्रावणी मेले में लाखों लाख कावरिया को सेवा देते आ रहे, इस संस्थान के सदस्यों द्वारा सावन के सभी सोमवारी पर जिसको लेकर आज मुज़फ़्फ़रपुर शहर के छोटी सरैयागंज स्थित नवयुवक समिति मुजफ्फरपुर में सत्य शिव सेवा संस्थान द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में संरक्षक के रूप में बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी एवं चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के अध्यक्ष विनय पाठक, समाजसेवी धर्म अनुरागी पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद, शंभू नाथ चौबे, संजय कुमार केजरीवाल, एवं मीडिया गन और सचिव पद पर रंजीत पटेल, अध्यक्ष पद पर आचार्य गौतम कृष्ण, कोषाध्यक्ष महेश सराफ, सह कोषाध्यक्ष विकास एवं धीरज सह सचिव के रूप में एवं चार जनों सह सचिव बनाए गए अभिनंदन कुमार सहित चार लोग उपाध्यक्ष बनाए गए।
गोपू कृष्णा पटेल रोहित गुप्ता राजा कुमार सूरज कुमार, देव मिश्रा रवि कुमार इन सबों के साथ अमरेंद्र तिवारी उद्घोषक के रूप में रमेश रत्नाकर, पवन, गुड्डू, मोहन महतो, कैश आलम निसार आलम अमरनाथ रजक, विनोद शर्मा, सज्जन रजक, एवं इस कोरोना महामारी में तन मन धन के साथ उपस्थित होकर के सभी प्राणियों की सुरक्षा हेतु तत्पर रहने वाले उन सभी सदस्यों को भी अंग वस्त्र गुलाब एवं बाबा के तस्वीर और सबसे बड़ी सुरक्षा मास्क के द्वारा सब को सम्मानित किया गया ।