
मृत्युंजय कुमार,भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर गांव में मंगलबार को बरौनी डेयरी से संबद्ध दुग्ध समिति मोख्तियारपुर में डेयरी के क्षेत्र प्रभारी आर के चंचल एवं समिति के अध्यक्ष रामभजन सिंह के मौजूदगी में करीब 450 दुग्ध उत्पादक किसानों को एक गमछा एवं दो पीस साबुन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष रामभजन सिंह ने किसानों से अपील किया कि लॉक डाउन नियम का पालन करते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।
उक्त मौके पर डेयरी के पथ प्रभारी सुशील कुमार ने उपस्थित किसानों को इस कोरोना महामारी के विपदा के समय सभी किसानों को हमेशा सोशल डिस्टेंस का पालन करने, हमेशा मास्क पहनने एवं ज्यादा समय अपने घर में ही बिताने का आग्रह किया। उक्त मौके पर समिति के सचिव रामवृक्ष साह, प्रबंधकारिणी सदस्य अरुण कुमार, श्यामाधार महतों, मुकेश कुमार, अमरजीत यादव सहित समिति के कर्मी रामशंकर सिंह, सदानंद कुमार, राजन कुमार, विजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।