
रिपोर्ट: चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर:नगर थाने के मोतीझील स्थित धर्मशाला के पास चश्मे और जूता-चप्पल की दुकान में शुक्रवार को आग लग गई। दुकान से धुआं उठने पर इसकी जानकारी हुई। मार्केट में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब तीन घंट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना का कारण बिजली का शॉट सर्किट बताया गया है।चश्मा दुकानदार जानेसार अख्तर और जूता-चप्पल दुकान के दुकानदार मो. इमरोज ने जिला फायर ब्रिगेड को इस संबंध में लिखित आवेदन दिया है।
बताया है कि आग लगने से चश्मे की दुकान में करीब पांच लाख और जूता-चप्पल की दुकान में करीब 10 लाख रुपये की क्षति हुए है। फायर अफसर संतोष पांडेय ने बताया कि इसकी जांच फायर ब्रिगेड कर रहा है। क्षति का आकलन अपने स्तर से करने के बाद मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। प्रारंभिक जांच में बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने की जानकारी दुकानदार की ओर से दी गई है।
धर्मशाला स्थित चश्मे की दुकान से धुंआ निकल रहा था। इससे मोतीझील व धर्मशाला पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर दुकानदार जानेसार आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। दुकान खोलकर देखा तो उसमें आग लग चुकी थी और समान जल रहा था। बगल में जूता-चप्पल की दुकान में भी आग पकड़ चुकी थी।