
रिपोर्ट: मृत्युंजय कुमार
भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के नरहरिपुर गांव में सोमवार को 22 वर्षीय युवक की हुई हत्या के संबंध में मृतक की माँ माया देवी पति स्व0 रामदेव राय ने मंगलवार को थाने में प्राथिमिकी दर्ज कराई है। जिसमे उन्होंने तीन नरहरिपुर गांव व एक सहलोरी गांव निवासी सहित कुल 4 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए व अन्य अज्ञात लोगों पर आरोप लगायी है कि उक्त सभी अपराधियों द्वारा मेरे पुत्र को रविवार को रात्री में ही बहला फुसलाकर घर से ले गया और जब देर रात्रि तक मेरा पुत्र घर नहीं लौटा तो देर रात्री को कुछ अज्ञात लोगों के घर पूंछने गया, तो सबों ने कुछ बताने से इंकार कर दिया, फिर हम अपने घर लौट आया और सुबह में मृतक का शव मिला।
इस संबंध में उन्होंने अपराधियों पर अपनी संपत्ति हड़पने का आरोप लगायी है, साथ ही उन्होंने उक्त अपराधियों द्वारा करीब 10-15 दिनों पहले ही मेरे पुत्र की हत्या कर देने की धमकी दी थी। इधर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है।