
मानवाधिकार आयोग के अंतर्गत मानव शोषण और उत्पीड़न से निजात दिलाने हेतु बहुत से सामाजिक संगठन कार्य कर रही है। इसी क्रम में सेंट्रल काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट भी आगे है।
इस काउंसिल द्वारा बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में वैशाली जिला निवासी रविशंकर सिंह को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए रविशंकर सिंह ने कहा कि सेंट्रल काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट में बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर सभी सम्मानित साथियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। इस संगठन का उद्देश्य शोषण एवं उत्पीड़न से लोगों को निजात दिलाना है।
मैं उन सभी सामाजिक साथियों से आग्रह करता हूं कि जो भी इस क्षेत्र में गरीबों और शोषण हो रहे लोगों के लिए कार्य करना चाहते हैं या कर रहे है वह आगे आकर हमारे कदम से कदम मिलाकर कार्य करें। उन्होंने संपर्क करने हेतु एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है जो इस प्रकार है 9431057436। इस नंबर पर संपर्क कर समाज को शोषण एवं उत्पीड़न से निजात दिलाने में आगे आने की अपील की है