
अभिषेक भारती, तेघरा बेगुसराय। तेघरा पुलिस को बहुत बड़ी क़ामयाबी मिली जब कि छापेमारी के दौरान पुलिस अलग अलग जगह पर 5अपराधी के साथ एक राइफल, 2 पिस्तौल एवं 10 गोली बरामद किया।
प्रेस वार्ता में डीएसपी ओमप्रकाश कुमार ने वताया की नगर पंचायत वार्ड 6 में नल जल योजना संवेदक से रंगदारी मांगने के आरोपी मधुरापुर निवासी विजय सिंह के पुत्र गुलसन कुमार, अनिल सिंह के पुत्र ,प्रशांत शर्मा,को एक देशी कट्टा 6 जिंदा गोली के साथ मधुरापुर से गिरफ्तार किया गया। जबकि रात्रि में भोज खाने आये वछवारा निवासी अनंत कुमार एवम मोहर कुमार को आई 20 चार पहिया वाहन पर सवारदुलारपुर भगवानपुर चक्की रोड के निकत पकड़ा जांच के दौरान उसके वाहन से एक राइफल एवं 1 गोली बरामद किया। वही नगर पंचायत वार्ड 15 निवासी जयप्रकाश के पुत्र अभिषेक कुमार गिरफ्तार कियाजिस्के पास से एक देशी कट्टा एवं 1 गोली बरामद कर थाना ले आई।
डीएसपी ने वताया की गुलसन कुमार एवम अभिषेक पर पूर्व से ही कई आपराधिक मामला दर्ज है।इस छापेमारी टीम में थाना प्रभारी हिमांशु कुमार ,एस आई अवंति कुमारी,लक्ष्मी श्री,संजीत पासवान,गणेश ईश्वर सहित पुलिस बल मौजूद थे।गिरफ्तारी के क्रम में अभिषेक की माँ द्वारा गाली गलौज किघटना को अंजाम दिया गया। लगातार गिरफ्तारी से अपराधियो के बीच हड़कम्प मच गया है।