
राघोपुर- जदयू महिला जिला अध्यक्ष सह संभावित राघोपुर विधानसभा प्रत्याशी मोनिका से राघोपुर प्रखंड में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील की। रैली प्रखंड के जमीन दारी घाट से निकलकर फतेहपुर खुदगाश, पहाड़पुर पूर्वी पश्चिमी, राघोपुर पूर्वी, पश्चिमी, राघोपुर पूर्वी, पश्चिमी जुड़ावनपुर करारी, शिवनगर होते हुए वापसी में चादपुरा वायपास होते हुए मोहनपुर सादाबाद होते हुए मलिकपुर में समापन की गई।
लोगों ने जगह-जगह पर फूल मालाओं से स्वागत किया। संभावित प्रत्याशी मोनिका सिंह ने प्रखंड के लोगों से एक बार सेवा का मौका देने की अपील की।कहा कि घर की बेटी को एक बार सेवा का मौका दें।क्षेत्र की तस्वीर बदल दुंगी। पिछले कई वर्षों से लालू प्रसाद यादव के परिवार का शासन राघोपुर में है। लालू परिवार ने राघोपुर को बर्बाद कर दिया। लेकिन उन्होंने राघोपुर का कोई विकास नहीं किया।सिर्फ और सिर्फ राघोपुर की जनता से झूठे वादे किए।
उन्होंने कहा कि प्रखंड की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में बदलाव का मन बना चुकी है। मोटरसाइकिल रैली में जदयू महिला जिला अध्यक्ष सह संभावित प्रत्याशी मोनिका सिंह, जदयू नेता गुड्डू कुमार सुरेश राय अशोक कुमार भारती भोला राय विनय कुमार रमेश राय कारू महत्त्व राजीव कुमार पंचम राय मुखिया मुकेश कुमार अशोक कुमार समेत जदयू कार्यकर्ता शामिल थे।