
राघोपुर- राघोपुर प्रखंड के राघोपुर पश्चिमी पंचायत में ठनका से दो लोगों की हुई मौत मामले में मृतक के परिजन को सीओ राणा अक्षय प्रताप सिंह ने चार लाख का चेक दिया।
मालूम हो कि राघोपुर पश्चिमी पंचायत में बीते मंगलवार की शाम ठनका गिरने से जंग बहादुर राय एवं राधे महतो की मौत मौके पर हो गई थी। तीन अन्य लोग घायल थे। सीओ राणा अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक जंग बहादुर राय की पत्नी संजय देवी एवं राधे महतो की पत्नी फुल कुमारी देवी को चार चार लाख रुपए का चेक दिया गया। इस मौके पर सीओ राणा अक्षय प्रताप सिंह, राघोपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया मुन्ना सिंह, अंचल नाजिर मानवेंद्र कुमार उपस्थित थे।