
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में आप सभी राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता, अभिभावक, भाईयों, माताओं एवं बहनों से मेरा करबद्ध प्रार्थना है कि आप सभी इस वैश्विक महामारी में सजगता के साथ रहें। वेवजह कहीं नहीं निकले, समय समय पर साबुन से हाथ धोते रहें। विशेष परिस्थिति में अगर घर से बाहर जाना पड़े तो चेहरे और नाक को अच्छी तरह से मास्क, रुमाल या गमछा से ढक कर जाएँ। बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें और एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें।

कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सजग और सचेत रहना है। आपलोग अभी देख रहे हैं कि कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ी हुई है पिछले एक सप्ताह में ही बिहार में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। इससे वैशाली जिला भी अछूता नहीं है यहाँ भी और अपने यहाँ भी काफी संख्या में संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिनकी समुचित इलाज बिहार सरकार के द्वारा किया जा रहा है। इसी को देखते हुए 11 जुलाई से 16 जुलाई तक वैशाली जिले में भी पूर्णतः लॉक डाउन है।
ऐसी स्थिति में हमलोग घर मे ही रहे तो अपने लिए, अपने परिवार के लिए, अपने समाज और देश के लिए भी एक वरदान साबित होगा। अन्त में फिर आपलोगों से मेरी प्रार्थना है कि सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें। हमें डरना नहीं बल्कि डट कर मुकाबला करना है। कोरोना से सजग और सचेत रहना है।
Tags
JDU Vinod Roy