राघोपुर से पटना ले जा रहे 1860 लीटर देसी शराब को नदी थाना पटना की पुलिस ने किया जप्त मौके से कारोबारी फरार

राघोपुर- राघोपुर दियारा इलाके से पटना जा रहे 1860 लीटर देसी शराब को नदी थाना की पुलिस ने किया जप्त। यह कार्रवाई नदी थाना पटना की पुलिस ने गुरुवार की सुबह लगभग 4:00 बजे की। जिसमें राघोपुर दियारा से पटना जा रहे एक नाव पर रखे गए 62 बोरा में लगभग 1860 लीटर देसी शराब को पुलिस ने जप्त कर लिया। इस संबंध में नदी थाना अध्यक्ष साकेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राघोपुर दियारा से भारी मात्रा में देसी शराब नाव से पटना लाया जा रहा है।गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह लगभग 3:30 बजे सबलपुर विष्णु मंदिर के निकट गंगा नदी में छापेमारी के दौरान एक नाव पर रखा 62 बोरा में लगभग 1860 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान शराब कारोबारी एवं नाविक भागने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि नाव पर शराब के साथ जब कॉपी में नाविक का नाम एवं नाव पर रखी शराब का जिक्र किया गया है।जिसमें नाभिक का नाम जामुन साहनी एवं नाव पर लगभग 11 लोगों का देसी शराब होने का जिक्र किया गया है।कॉपी के आधार पर नाभिक समेत 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।