
राघोपुर- राजद नेता व चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष यादव ने राघोपुर के सैदाबाद पंचायत में चलाया जनसंपर्क अभियान। लोगों से राजद को वोट देने की अपील। कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया।कोरोना काल में दिल्ली मुंबई महाराष्ट्र गुजरात से कई दिनों तक पैदल चल कर भूखे प्यारे रास्ते में पुलिस की मार तथा प्रताड़ना झेल कर लौटना पड़ा।इस बिषम परिस्थिति में राजद आशा की नई किरण लेकर आया है। आप तमाम राघोपुर की जनता तेजस्वी यादव को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाए।
सैदाबाद पंचायत में घर-घर जाकर लोगों से तेजस्वी यादव को एक-एक अपना बहुमूल्य वोट देकर जिताने की अपील किया। जनसंपर्क अभियान में चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष यादव, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनय भूषण उर्फ मंटू यादव, युवा राजद के प्रदेश महासचिव ऋषि यादव, प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजाराम राय, जिला महासचिव रवि किशन राज, युवा राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष पवन कुमार पंकज, पवन कुमार ठाकुर, सैदाबाद मुखिया नवीन राय,निखिल कुमार, देवब्रत कुमार, राजु कुमार यादव रंगीला आदि थे।