
वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड के रतनपुरा में राजद कार्यकर्ताओं ने राजद नेता केदार प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में बढ़ते करोना वायरस को देखते हुए चुनाव को दिसंबर के बाद कराने की मांग की है, इसके लिए राजद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए मांग किया कि करोना को हराना है तेजस्वी को जिताना है बिहार में नया सरकार बनाना है जनता करे पुकार इस बार तेजस्वी सरकार इसी मांग को लेकर जुलूस निकालकर प्रसन्न किया गया।
लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए चुनाव आयोग से मांग किया गया कि बिहार विधानसभा का चुनाव दिसंबर के बाद हो करोना वायरस की इस समय लॉक डाउन चल रहा है करोना बीमारी से लोग परेशान हैं दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं लगभग 25 हजार के करीब कोरोना पॉजिटिव पहुंच चुका है। लोकतंत्र में जनता के बिना कोई भी चुनाव सही नहीं होगा इसीलिए हमारी मांग है कि चुनाव दिसंबर के बाद हो, लोग परेशान है लोग भयभीत है ऐसे में वोट कैसे गीराएगे इसकी चिंता चुनाव आयोग को करनी चाहिए। बिहार विधानसभा का चुनाव हर हाल में हमारी मांग है कि चुनाव आयोग हमारी मजबूरी को समझे और बिहार के गरीबों की तकलीफ को समझें कोरोना महामारी को देखते हुए देखते हुए चुनाव अभिलंब आस्थगीत किया जाए नीतीश कुमार को करोना का चिंता नहीं चुनाव का चिंता है किसी प्रकार से बिना प्रचार प्रसार का चुनाव करा लेना चाहते हैं और चुनाव जीतना चाहते हैं। यही मानसिकता नीतीश कुमार का है उनका यह मानसिकता कभी पूरा नहीं होने वाला है।
इस बार तेजस्वी यादव हर हाल में मुख्यमंत्री बनेंगे बिहार की जनता जान रही है, जनता परेशान है नीतीश कुमार चुनाव में मशगुल है ऐसा नहीं चलेगा आज के कार्यक्रम में उमेश प्रधान रामसेवक कुशवाहा मोहम्मद अमीन रंजन पासवान पप्पू यादव गुलाब कुमार बॉबी कुमार राजेश चंद्रवंशी विनोद पासवान विनोद राम सहित कई कार्यकर्ता ने हिस्सा लेकर प्रदर्शन में मांग किया कि चुनाव को आस्थगीत दिया जाए।