राजद कार्यकर्ताओं ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव स्थगित करने की मांग को ले किया प्रदर्शन

न्यूज डेस्क, वैशाली। रिपोर्ट: विक्रम कुमार। वैशाली जिला के भगवानपुर से है जहां राजद कार्यकर्ताओं ने राजद नेता केदार प्रसाद यादव के नेतृत्व में बढ़ते हुए करोना को देखते हुए चुनाव स्थगित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग किया की चुनाव को 6 महीना तक के लिए स्थगित कर दिया जाए ताकि करोना महामारी से बचाव किया जा सके।
विदित हो की दिन प्रतिदिन करोना महामारी तेजी से फैल रहा है अभी बिहार के दो मंत्री कई विधायक तथा भाजपा के कार्यकर्ता के साथ साथ 12000 से ऊपर कोरोना पॉजिटिव मरीज है। अस्पताल में सही ढंग से इलाज की व्यवस्था नहीं है चिकित्सक हड़ताल पर जाने की धमकी देने की बात कर रहे हैं। सरकार वार्ता को तैयार नहीं है। ऐसी स्थिति में चुनाव कराना कहीं से भी उचित नहीं है इसीलिए राजद का मानना है इस चुनाव को जनवरी तक टाल दिया जाए ताकि बिहार के 12 करोड़ जनता करोना से बच सके तथा चुनाव में वोट सही ढंग से डाल सके। चुनाव स्थगित नहीं होगा तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे।
इसकी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी हम लोग सोशल डिस्टेंस एवं लॉकडाउन का पालन करते हुए सरकार से मांग करते हैं। चुनाव को स्थगित किया जाए। इस कार्यक्रम में पंकज पासवान, गुलाब कुमार, रामसेवक कुशवाहा, बॉबी कुमार, उमेश प्रधान, राजेश महतो, मोहम्मद मिराज, विनोद पासवान ,राहुल कुमार उपस्थित थे।