राजद नेता केदार प्रसाद यादव एवं बिहार प्रदेश महिला राजद के उपाध्यक्ष मंजू सिंह के नेतृत्व में पशुपालकों ने किया प्रदर्शन

वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड में लगातार बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है, सैकड़ों लोग घर छोड़कर दूसरी जगह रह रहे है, हजारों हेक्टेयर खेती बर्बाद हो गया, किसान भाई आत्महत्या करने को मजबूर है, किसानों का बुरा हाल है यहां तक की मनुष्य के साथ-साथ पशुओं का भी बुरा हाल है।
पशुओं का चारा अभी तक सरकार द्वारा व्यवस्था नहीं किया गया है, जिसके कारण आज राजद नेता केदार प्रसाद यादव एवं बिहार प्रदेश महिला राजद के उपाध्यक्ष मंजू सिंह के नेतृत्व में पशुपालकों ने अपने अपने पशुओं को लेकर प्रदर्शन किया ,प्रदर्शन के माध्यम से जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से मांग करते हैं कि पशुओं की चारा की व्यवस्था और विलंब किया जाए ,नहीं तो सभी किसान पशुओं के लेकर प्रखंड कार्यालय से लेकर NH 22 को भी जाम करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ,एक तरफ लोग कोरोना से मर रहे हैं तो दूसरी तरफ भगवानपुर के लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, ऐसे में जो पशु दूध देती है दूसरों को खिलाती है उनके साथ नाइंसाफी हो रही है, उनके लिए चारा का व्यवस्था किसान नहीं कर पा रहे हैं ।
कारण कि सारा खेत बाढ़ के कारण तबाह हो गया है,दूसरा कोई उपाय नहीं है,इसलिए सरकार पशुओं के चारा की व्यवस्था करें ,सर्वे कराकर सभी किसानों के दरवाजे पर चारा की व्यवस्था करके पहुंचाएं, इस अवसर पर किसान जय प्रकाश, राय अज्जु राय राजू राय, रामजी राय, भगवान राय, शिवजी ,लक्ष्मण राय, शिवम राय ,सुजीत राय, सहित राजद के प्रवक्ता निशा कुमारी ,मोहम्मद अरशद ,गौतम कुमार ,महासचिव पंकज पासवान, गौतम, जावेद ,मिराज, सहित कई लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रदर्शन में शामिल हुए।