भगवानपुर ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बनबारीपुर गांव में राजद नेता राजेंद्र प्रसाद महतों के मृत्यु के बारहवें दिन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए राजद प्रखंड दिनेश चौरसिया ने उन्हें अपने गांव समाज के साथ साथ पार्टी के लिए भी उन्होंने हमेशा तत्परता से कम किया। वहीं पूर्व सांसद राजवंशी महतों ने उनके व्यक्तित्व, विचारधारा एवं पार्टी के प्रति कर्मठता के बारे में बताया।
उक्त श्रद्धांजलि सभा को बछबारा के राजद प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव सहनी, रूपेश कुमार, अधिवक्ता राम नरेश यादव, पूर्व उपप्रमुख रंधीर वर्मा, कांग्रेस नेता इंद्रदेव राय, धनिकलाल दास, निर्माण यादव, कांग्रेस नेता सह मृतक के भाई विष्णुदेव महतों आदि ने संबोधित करते हुए उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित की।