
रिपोर्ट: मणिभूषण कुमार, राजापाकर। राजापाकर उतरी पंचायत के मुखिया मंजू देवी द्वारा पंचायत के विभिन्न वार्डों ,टोला चौक चौराहों पर ब्लीचिंग पाउडर से घरों, दलानो, वथानों, में छिड़काव किया जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण बीमारी से बचाव के लिए सभी घरों में छिड़काव जरूरी है. वहीं पंचायत के सैकड़ों लोगों के बीच मास्क, डिटॉल साबुन, सेनीटाइजर का दर्जनों महिला पुरुष बच्चों को वितरण किया गया।
मुखिया प्रतिनिधि कमल राय, संजय राय ने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी में हम सभी के सजग रहने की जरूरी है. सभी पंचायत के लोग लॉक डाउन का पालन करें. अपने घरों में रहे ,मास्क का प्रयोग करें ,सोशल डिस्टेंस बना कर रहे .कोई भी सर्दी खासी जुकाम होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।
मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव अनिल कुमार, मुखिया मंजू देवी, कमल राय, संजय राय, मोहन राय ,पंकज कुमार, बेला राय सहित अनेक लोग शामिल हैं।