
न्यूज़ डेस्क, राजापाकर। राजापाकर थाना द्वारा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च पुलिस जवानों द्वारा निकाला गया । जिसका नेतृत्व थाना अध्यक्ष मोहम्मद कलामुद्दीन ने किया। फ्लैग मार्च में एएसआई विजय कुमार सिंह, मनोज कुमार, उमेश प्रसाद राय, पप्पू कुमार, मोहम्मद रजाउर रहमान ,देवपूजन प्रजापति सहित थाना में पदस्थापित सभी डीएपी सैप के जवान होमगार्ड के जवान एवं महिला पुलिस ने भाग लिया।
फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के थाना परिसर से निकलकर एतबार हाट, भुवनेश्वर चौक, बजरंगबली चौक, डाकघर चौक, होते हुए सनीचर हाट में पहुंचा। आज लगने वाले सनीचर हाट में लोगों को मास्क पहनकर आने, सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने एवं सब्जी विक्रेताओं को शाम 5 बजे तक ही सब्जी बेचने का निर्देश दिया ।
बाजारों चौक चौराहों में लोगों को घर के अंदर रहने, जरूरी काम से ही बाहर निकलने, मास्क लगाने सैनिटाइजर का उपयोग करने का थानाध्यक्ष ने सलाह दिया ।