रेड क्रॉस संस्था ने शहर से गांव आये प्रवासी मजदूरों का घर घर जाकर किया थर्मल स्क्रेनिग

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर । परदेशियों का शहर से गांव आने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है हर गांव के कुछ न कुछ रोजी रोटी की तलाश में शहर गए प्रवासी मजदूरों का कोरोना वायरस महामारी ने कमर तोड़ दी है इस महामारी से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाते हुए 25 मार्च से ही लांक डाउन करते हुए सभी फैक्ट्री कारखाने आदि को बंद कर दिया है जिससे चार पैसा कमाने शहर गए मजदूर गांव की तरफ रुख मोड़ घर आने लगे।
सुल्तानपुर जनपद की विश्व स्तरीय रेड क्रॉस संस्था द्वारा गठित टीम जयसिंहपुर क्षेत्र के मीरपुर गांव पहुचकर अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, लुडियाना आदि शहरों से गांव आये व होम क्वारेन्टीन हुए लोगो का घर घर जाकर थर्मल स्केनिंग किया गया, थर्मल स्केनिंग के दौरान तीन लोगों का तो टैम्परेचर 100℃ के पार था जिन्हें शख्त निर्देश दिया गया कि होम क्वारेंटिंन का पालन करें और लोगों से शारीरिक दूरियां बनाये रखे। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और आशा की निष्क्रियता से हम लोगों को घर पर परिवार के बीच रहना पड़ रहा है विद्यालय पर कोई व्यवस्था नही दी गयी है, यहां तक डाक्टरों को न तो सूचना दी जा रही है और न ही कोई खबर लेने आता है गांव में कई प्रवासी मजदूरों के आने पर गांव में भय का माहौल बना हुआ है।