
चंदन कुमार
मुजफ्फरपुर:जिलेे के मोतीपुर चीनी मिल क़वार्टर में जाने वाले रास्ते को रेलवे के द्वारा बैरिकेटिंग लगाकर अवरुद्ध करने के विरुद्ध आज चीनी मिल कॉलोनी के लोगो ने प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियो ने बताया कि रेलवे के द्वारा सड़क की बेरिकेटिंग किये जाने से उनके कॉलोनी में अब वाहन नहीं जा सकता है।इस बाबत स्थानीय सांसद एवं समस्तीपुर के डीआरएम को पूरी जानकारी दी जायेगी।मामले का निपटारा नहीं होने पर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ मतदान का बहिष्कार करेंगे। प्रदर्शन करने वालो में मोहम्मद आरसी, कैसर नदीम, अमर कुमार, नाज, आदिल, मोहमद शहाबुद्दीन, जूनियर आदिल, बसन्त बहादुर आदि शामिल थे।