JaisinghpurNationalSultanpurUttar Pradesh
लखनऊ बलिया मार्ग पर श्रमिक से भरी बस व ट्रक की भिड़ंत

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर । श्रमिकों को लेकर कादीपुर की तरफ जा रही एक स्कूल बस गिट्टी लदी ट्रक से भिड़ गई यह घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टांटिया नगर चौराहे पर हुई। बताया गया कि ये सभी श्रमिक मुंबई से ट्रेन के द्वारा सुल्तानपुर पहुंचे थे तथा उन सब का मेडिकल चेकअप एवं स्क्रीनिंग करने के बाद बस द्वारा घर भेजा जा रहा था बस में करीब 25 श्रमिक सवार थे जिनमें 18 घायल हो चुके हैं घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई कुछ की हालत गंभीर भी बताई जा रही है जिन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। मौके पर जिलाधिकारी सी इंदुमती एवं पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा पहुंचे तथा सभी घायलों के समुचित इलाज का निर्देश देते हुए जिला अस्पताल भिजवाया।