लांक डाउन ने फूलों की खेती करने वाले किसानों की तोड़ी कमर

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर। देशव्यापी नोवल कोरोना वायरस के चलते हुए लांकडाउन ने फूलों की खेती कर व्यवसाय करने वाले किसानों की कमर तोड़ दी है, धार्मिक स्थलों और कार्यक्रमो की शोभा बढ़ाने वाले फूल अब खेतो में ही सुख रहे हैं, लांक डाउन के चलते सभी धार्मिक स्थल मंदिर , मस्जिद,गिरजाघर पर आवाजाही पूरी तरह से ठप है कपाट बंद है , सभी वैवाहिक और मांगलिक कार्यक्रम भी लांक डाउन के चलते स्थगित हो गयी है, जिससे पूरी तरह से फूलों की खपत कम हो गयी है, और व्यवसाय के तौर पर फूलों की खेती करने वाले किसानों को दोहरी मार सहनी पड़ रही है।
बता दें कि वर्षों से फूलों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे किसान कोरोना वायरस के चलते खासे घाटे में हैं, मंदिरों और शादी के मंडप की शोभा बढ़ाने वाले फूल अब खेतों में ही मुरझा रहे हैं। सब कुछ बंद होने के चलते फूलों को खरीदने के लिए कोई भी तैयार नहीं है। ऐसे में किसान भी उन्हें बेचने की आस अब छोड़ चुके हैं। ऐसे में संवाददाता दीपक गुप्ता ने किसानों की समस्या को प्रमुखता से दिखाने के लिये किसानों से वार्ता किया, किसानों ने कहा हम लोगों का कोई सुध लेने वाला नही है देखे क्या कहते है किसान