
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। पिछले कई दिनों से चल रहे लॉकडाउन में हाट बाज़ारों में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कराने को लेकर साथ हीं साथ कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन दिन-रात लगी हुई है। इसी क्रम में कई हाट से सूचना मिल रही थी कि प्रशासन द्वारा हाट में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करा कर जैसे ही हाट से निकलती प्रशासन की बातों को नजरअंदाज करते हुए विक्रेताओं और पब्लिक द्वारा सोशल डिस्टेनसिंग को ताख पर रख दिया जाता है साथ ही साथ संध्या 6 बजे के बाद भी बाजारों में भीड़ देखी जा रही है। जिसका कई वीडियो सोशल मिडिया और समाचार पत्रों में भी कई समाचार प्रेषण देखने को मिल रहा था। इसी क्रम में बिदुपुर प्रशासन लॉकडाउन और हाट में सोशल डिस्टेनसिंग को ले सख्ती बरतना शुरू किया।
बिदुपुर बाजार सब्जी मंडी, रजासन, मधुरापुर सब्जी हाट में पुलिस प्रशासन के द्वारा संचालक एवं विक्रेताओं को लॉकडाउन उल्लंघन नही करने की सख्त हिदायत दी तथा इसका पालन नही करने वाले सब्जी विक्रेताओं पर डंडे भी चलाया। वही छह बजे शाम के बाद दुकान नही खोलने की भी हिदायत दिया।
विदित हो कि पुलिस प्रशासन के द्वारा बार बार सख्त निर्देश दिए जाने के बाद भी लॉकडाउन का उल्लंघन किया जाना कोरोना वायरस के संक्रमण को निमंत्रण देने के समान है। लॉक डाउन के बाद भी बैंक द्वार के सामने खाताधारकों की काफी भीड़ देखे जा रहे है, जिसके कारण आम नागरिकों में काफी भय व्याप्त भी है। स्थानीय प्रशासन के द्वारा इसपर भी सख्ती की गई और मैनेजर को भी नियमो का पालन करने को कहा।
वही दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के द्वारा ब्लॉक गेट के निकट ग्राहक सेवा केंद्र ,चकौसन ग्राहक सेवा केंद्र,देवा चौक के निकट ग्राहक सेवा केंद्र एवं सैदपुर गणेश के निकट ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंच कर लॉकडाउन उल्लंघन किये जाने पर लाठी चार्य किया।