लॉकडाउन नियम को ताख पर रखते हुए डीलरों के विरुद्ध लोगों ने किया सड़क जाम

मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहदौली पंचायत के हंडालपुर गांव में सोमवार को राशन कार्ड के दर्जनों लाभुकों ने डीलर द्वारा तीन माह से राशन नहीं दिए जाने की बात को लेकर भगवानपुर समसा पीडब्लूडी पथ को हंडालपुर गांव में सड़क जाम कर अपनी मांग रख कर जम कर बबाल काटा है। उक्त सड़क जाम में लोगों ने शोसल डिस्टेंस का भी ध्यान रखना भूल गए। लाभुकों का कहना था कि डीलर जगदीश सिंह एवं शंकर पासवान राशन नहीं देते हैं। जगदीश सिंह बदसलूकी से पेश आते हैं, जिससे हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ अजय कुमार, सीओ कुमार नलिकान्त, प्रखंड प्रमुख शत्रुधन कुमार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, स्थानीय मुखिया सुरेश पासवान, पंसस प्रतिनिधि चंदन कुमार पहुँच कर आक्रोशित लोंगो को समझाया, मुखीया ने लोगों की समस्या को विस्तार से बताया जिस पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ ने शंकर पासवान डीलर को बुलाया और कहा की जिसके पास राशन कार्ड है और पॉस मशीन में नाम नहीं है तब भी सभी राशन कार्ड धारियों को राशन उपलब्ध कराएं, साथ ही उन्होंने बताया कि जो शंकर पासवान के यहां और जो जगदीश सिंह के यहां से राशन लेते थे वो वहीं से राशन लेंगे। जिन्हें राशन कार्ड नहीं है उनके लिए भी सरकार व्यवस्था कर रही है। बीडीओ ने लोगों को शोसल डिस्टेंश बनाकर रहने की अपील किया।
बीडीओ ने बताया कि नए डीलर को कुछ परेशानी है पर वे लोग भी जल्द ही वतरण शुरू करेंगे पर पुराने डीलर के खिलाफ बदसलूकी की शकायत आई है, इस कि जांच कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बीडीओ के आश्वाशन के बाद लोगों ने सड़क जाम को समाप्त कर दिया।
विदित हो कि इस पंचायत में कुल चार डीलर हैं दो नया दो पुराने डीलर हें जगदीश सिंह डीलर कहते हैं कि शंकर डीलर माल आपका उठाव किया है, और शंकर डीलर कहते हैं जगदीश डीलर माल उठाया है। ये सब मामले को दरकिनार करते हुए बीडीओ में कहा कि सभी राशन कार्डधारियों को अवश्य राशन मिलेगा। उक्त प्रदर्शन से क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों में हड़कंप मच गई।