लोकतंत्र के चौथे स्तंम्भ पत्रकारों को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट प्रमोद यादव ब्यूरो । पत्रकारों को अंग वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मान
अमेठी के नरेंद्र होटल में आयोजित हुआ पत्रकार सम्मान समारोह
सूर्यभान तिवारी उर्फ मदन समाजसेवी ने बताया कोरोना संकट में हमने कार्यकर्ताओं के माध्यम से भेटुआ ग्राम सभा के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर प्रतिदिन 5000 लंच पैकेट का वितरण 1 महीने तक लगातार किया मास्क ना मिलने की वजह से हमने 20000 गमछे का वितरण किया सैनिटाइजर की जगह हम लोगों ने 20000 डिटॉल साबुन का वितरण बाद में हमने सूखे राशन के 5000 किट
इस बीच जनता की तमाम समस्या सुनने को मिली जो हम बिना किसी पद के दूर नहीं कर सकते थे इसीलिए आज हम सभी ने पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित कर आप सब से मिले है
जनता की इच्छा से अब हम पंचायत चुनाव में आप सब के जरिए पहला कदम बढ़ा रहे हैं आप सभी जनता जनार्दन का साथ रहा तो हम पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 34 से सदस्य पद हेतु नामांकन करेंगे
इस मौके पर उनके मीडिया प्रभारी अनुज तिवारी आयोजक सूर्यभान तिवारी उर्फ़ मदन दीपू पांडे समाजसेवी अखिलेश जी रमेश जी मुन्ना अग्रहरि शिव कुमार शुक्ल सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुधीर तिवारी स्वराज तिवारी समेत तमाम कार्यकर्ता एवं पत्रकार साथी रहे मौजूद।