
रिपोर्ट: प्रमोद यादव। जयसिंहपुर थाने में गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती मनाई गई सीओ कार्यालय में भी क्षेत्राधिकारी भारत रत्न वल्लम भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके त्याग और बलिदान को याद किया। जयसिंहपुर थाने में जवानों ने परेड और सलामी देकर जयंती मनाई गुरुवार को सरदार भाई वल्लभ पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
सीओ दफ्तर में जहां क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर दलवीर सिंह ने जवानों व मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता के शपथ दिलाई वहीं जयसिंहपुर थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जवानों ने परेड कर सलामी दे जवानों ने अपने कर्तव्य निष्ठा की प्रतिज्ञा करते हुए शपथ सीओ जयसिंहपुर ने लौह पुरुष के जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सदैव देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य किया। लोगों को उनके विचारों को भूल रहे हैं जरूत है कि हम सब इस पर ध्यान दें। जयसिंहपुर थाने में सभी पुलिस कर्मियों को इमानदारी और पारदर्शिता के शपथ दिलाई गई है।