वार्ड सदस्या ने किया सड़क जाम
सड़क जाम करना असंवैधानिक : बीडीओ

रिपोर्ट: मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के मेहदौली गांव के समीप भगवानपुर समसा पथ को मेहदौली पंचायत के वार्ड सदस्या इंदु देवी ने अपने दर्जनों ग्रामीण के साथ घंटों भर जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। जिससे दर्जनों वाहन की सड़क पर लंबी लाइन लग गई।
वार्ड सदस्या ने आरोप लगाई कि मुखिया सुरेश पासवान ने मुझसे धोखे में ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करवा कर ले लिया, और मुझे बातये बिना 22 लाख की निकासी कर लिया। करीब 4 घंटे तक सड़क जाम रहा जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसकी सूचना पाकर सी ओ कुमार नलिनीकांत, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, जे एस आई कवीन्द्र सिंह अपने पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर वार्ड सदस्या एवं ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त कर दिया। सी ओ एवं थानाध्यक्ष ने कहा कि यह मामला विधिक सेवा प्राधिकार में है इसकी जांच हो रही है जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर करवाई की जाएगी।
इधर बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि यह मामला विधिक सेवा प्राधिकार में है, जिसे डी एम व एस पी के द्वारा जांच करवाया जा रहा है, एक से दो दिन में तथ्यपूर्ण जाँच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड सदस्या के द्वारा सड़क जाम करना असंवैधानिक है।