
रिपोर्ट: मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के संजात पंचायत में विधायक रामदेव राय के ऐच्छिक कोष से गांधी प्रचारक पुस्तकालय में कुल 7 लाख 43 हजार 5 सौ रुपये की लागत से बनने वाली चाहरदीवारी निर्माण तथा भीठसारी पंचायत के भीठ गांव में शिव मंदिर के नजदीक कुल 14 लाख 80 हजार रुपये की लागत से सीढी निर्माण तथा चंदौर पंचायत के जवाहर ज्योति महाविद्यालय में कुल 14 लाख 99 हजार 6 सौ रूपये की लागत राशि से चाहरदीवारी निर्माण कार्य का शुभारंभ स्थानीय विधायक रामदेव राय के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्रीराय ने कहा कि विकास कार्य में मैं हमेशा सड़क से सदन तक हमेशा तत्पर रहा हूँ, और आगे भी जनता के हित के लिए आवाज बुलंद करने का काम करता रहूंगा।
उक्त मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गरीब दास, जिला पार्षद राम स्वारथ साह, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, मुखिया बनारसी सहनी, भीठसारी पंचायत के मुखिया रेखा देवी, पूर्व मुखिया रामविलास राय, सरपंच रामविलास चौरसिया, पुस्तकालय अध्यक्ष जगदीश पासवान, कांग्रेस नेता इन्द्रदेव राय, हरिशंकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।