
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत काजीरसलपुर पंचायत के रघुनंदनपुर गांव में स्व0 हरिचरण भारती स्मृति सरस्वती पुस्तकालय का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना कर स्थानीय विधायक रामदेव राय ने किया। विधायक श्रीराय ने बताया कि उक्त पुस्तकालय का निर्माण मुख्यमंत्री विकास क्षेत्र योजना के तहत करीब 14 लाख रुपये की लागत से हो रहा है।
उन्होंने कहा कि महंथ हरिचरण भारती जी ने अपने जीवन काल में कई सामाजिक कार्य किये हैं, उन्ही की स्मृति में यह पुस्तकालय का निर्माण किया जा रहा है। वहीं जल जीवन हरियाली महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पंचायत भवन के पीछे नोइन उड़ाही कार्य सहित कुल चार योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर मुखिया प्रणव भारती ने कहा कि इस कोरोना महामारी की वजह से बाहर से आये हुए मजदूरों को उक्त कार्य का आरंभ होने से रोजगार का अवसर मिला है। मेरा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा योजना मनरेगा द्वारा खोला जाय जिससे आये हुए प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिले।
उक्त मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह, जे ई अरुण कुमार, रोजगार सेवक नीतीश कुमार, तेयाय ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार आनंद, कांग्रेस के युवा प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गरीब दास, सेवानिवृत प्राचार्य सचिदानंद पाठक, सरपंच हरिकांत चौधरी, तकिया मुखिया रामबाबू तांती, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, पूर्व उप प्रमुख संजीव गुप्ता, ज्ञानव भारती आदि मौजूद थे।