
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किरतपुर पंचायत के शेरपुर गांव वार्ड संख्या 13 में मनरेगा योजना से कुल 9 लाख 76 हजार 4 सौ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास स्थानीय विधायक रामदेव राय के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक रामदेव राय ने कहा कि मैं हमेशा अपने क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहता हूँ। साथ ही उन्होंने लोगों अपील किया है कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सरकार के द्वारा दिये गए दिशा निर्देश को पालन करें।
उक्त मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकांत, मनरेगा पीओ अमरेन्द्र प्रताप, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गरीब दास, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, स्थानीय मुखिया आशा देवी, जिला पार्षद रामस्वार्थ साह, मुखिया बनारसी सहनी, महेश यादव, रामनरेश राय, टुनटुन यादव, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।