
बैरगनिया (सीतामढी) बैरगनिया प्रखंड के विश्व हिन्दू परिसद ,दुर्गवाहिनी एवम बजरंग दल का बैठक सरस्वती शिशु मंदिर (सेखोना) बैरगनिया में रखा गया था जिसकी अध्यक्षता बी.ही.प के प्रखंड उपाध्यक्ष दीपक गाड़िया ने किया। जिसमे क्षेत्र संग़ठन मंत्री केशव राजू जी,प्रदेश मंत्री राजकिशोर जी,प्रदेश सह मंत्री अरविंद झा जी ,जिला मंत्री संतोष कुमार देशमुख, जिला सह संयोजक राकेश झा जी उपस्थित हुए। बैठक मे सत्संग सप्ताह का समीक्षा हुआ प्रखंड के 6 स्थानों पर सत्संग मनाया गया जिसमें लगभग 500 कार्यकर्ता भाग लिए प्रखंड में 12 स्थानों पर सस्त्र पूजन सम्पन्न हुआ।
हुतात्मा दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक हुतात्मा दिवस मनाया जायेगा जिसमें 1 नवम्बर को रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। साथ ही 31 अक्टूबर को बाल्मीकि जयन्ती मनाया जायेगा गीता जयन्ती के अवसर पर सौर्य दिवसं मनाया जायेगा बैरगनिया में 28 नवम्बर एवम जिला मुख्यालय में 27 दिसम्बर को पथ संचलन निकाला जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से बबलू चौधरी, रामबालक गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, ओमप्रकाश साह, राकेश साहअभिषेक झा,इन्दू गुप्ता, पूनम गुप्ता, चौधरी,रामाशंकर जायसवाल,गुड्डू झा,जितेन्द्र साहू,अनिल कुमार गुप्ता, अछेलाल कुमार,रौशन कुमार,गुलशन कुमार, चित्तरंजन कुमार, चंदन कुमार, सुमन कुमार, मदन कुमार, बिकाश कुमार, राजाबाबू कुमार उपस्थित थे।