
रिपोर्ट: मणिभूषण कुमार, राजापाकर, रक्षाबंधन के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में बुद्धिजीवियों ,शिक्षाविदों ,समाजसेवियों द्वारा घरों के आसपास वृक्षों में राखी बांधकर वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प लिया. तथा लोगों का आह्वान किया कि हर व्यक्ति अपने घर के आस-पास पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर वृक्ष एवं पर्यावरण के प्रति अपना लग्न को प्रदर्शित करें. वही राजापाकर राजपूतान टोला में रक्षाबंधन के अवसर पर बुद्धिजीवियों , शिक्षाविदों द्वारा वृक्ष में राखी बांधकर वृक्ष से अपनी लगाओ एवं उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया. लोगों ने पेड़ों की रक्षा के प्रति अपनी जागरूकता का इजहार करते हुए पेड़ों को राखी बांधी. एवं पेड़ों की रक्षा की शपथ भी ली.
इस मौके पर शिक्षाविद अमरनाथ चौहान ने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ की सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन करें तो हम पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं एवं काफी हद तक प्रदूषण की समस्या भी खत्म हो सकती हैं. वहीं उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के सभी लोगों का आह्वान किया कि आगामी 9 अगस्त को पृथ्वी दिवस के अवसर पर हर व्यक्ति अपने घर के आस-पास एक वृक्ष जरूर लगाएं .इस मौके पर पेड़ को राखी बांधने वाले लोगों में अमित कुमार, ऋतुराज कुमार, अमरनाथ चौहान, अंकुश कुमार, उत्तम सिंह , छोटू सिंह ,भोला नाथ सिंह आदि शामिल है.