वृक्ष लगाओ,वृक्ष बचाओ एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुय वृक्ष को रक्षा सूत्र बाँधा

रिपोर्ट: अमित कुमार, सहदेई बुजुर्ग – प्रखंड क्षेत्र में बाजितपुर पंचायत अवस्थित पंच मंदिर परिसर में रक्षाबन्धन के पवित्र त्योहार के अवसर पर वृक्ष लगाओ,वृक्ष बचाओ एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुय वृक्ष को रक्षा सूत्र बंधा गया युवा लोजपा के जिला उपाध्यक्ष चन्दन कुमार यादव ने वृक्ष लगाओ,वृक्ष बचाओ का संदेश देते हुय मंदिर परिसर में लगे वृक्ष को राखी बांधी।
उन्होंने कहा कि वृक्ष की रक्षा के लिए पंच मंदिर बाजितपुर कस्तूरी पर आमला के वृक्ष में राखी बांधा गया साथ ही यह संकल्प लिया गया कि हर साल 251 वृक्ष भी लगाना है और बचाना भी है। वृक्ष बचेगा तभी हम लोग भी बचेंगे और हर व्यक्ति को पर्यावरण उन्मूलन अभियान से जुड़ना होगा और वृक्ष लगाना पड़ेगा तभी मानव जाति के लिये एक धरती सुरक्षित रहेगी।
इस अवसर पर अरे संख्या में लोगों ने अपने अपने पौधों फिर पौधों पर रक्षा सूत्र बांधकर इस संदेश को आगे बढ़ाया। जिसमें लोजपा के वरिष्ठ नेता नितेश कुमार कुशवाहा, दलित सेना के प्रखंड अध्यक्ष अजय पासवान, लोजपा अध्यक्ष रामानंद साह, सहदेई बुजुर्ग के पंचायत अध्यक्ष बिन्देश्वर साह, वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष कुन्दन पासवान आदि ने वृक्षों पर रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ बचाओ पर लगाओ पर अपने अपने लोगों को विस्तृत रूप से समझाया।