
बिग ब्रेकिंग न्यूज़
वैशाली के कटहरा थाना क्षेत्र के चेपेठ गाँव मे एक मकान में छापा, मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन। मुजफ्फरपुर सिटी एसपी ,वैशाली एसपी,और महुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में किया गया छापेमारी।
भारी मात्रा में अधरनिर्मित ओर निर्मित हथियार बरामद, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात। डेढ़ किलोमीटर तक की इलाका को किया गया सिल। हथियार फैक्ट्री के मालिक सहित कई लोग गिरफ्तार।