
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता, जंदाहा। बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने वीर शहीद जय किशोर सिंह के परिवार वालों से मुलाक़ात कर सांत्वना दिया। वहीं बिहार सरकार की ओर से शहीद के परिवार को आर्थिक मदद के रूप में चेक सौंपा।
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि शहादत की कीमत कोई भी नहीं दे सकता। यह देश के लिए गर्व की बात है। अभी आरोप-प्रत्यारोप से बचने की जरूरत है। इस संकट की घड़ी में पूरे देश को एकजुटता का परिचय देने की जरूरत है। अभी राजनीति का समय नहीं है। हमें गर्व है कि हमारे शहीद जवानों ने देश की खातिर दुश्मन को मुहं तोड़ जवाब दिया।
शहीद जय किशोर सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वह चीनी सैनिकों से जमकर लड़ा और सात को मार गिराया।वहीं उपमुख्यमंत्री ने शहीद के पिता की भी तारीफ की और कहा कि इन्होंने देश की रक्षा के लिए दो बेटा को सेना में भेजा और आगे भी फख्र के साथ दोनों बचे बेटा को भी सेना में भेजने की बात कही है।सरकार द्वारा इनके एक बेटे को सरकारी नौकरी दी जाएगी।वहीं मौके पर वैशाली के डीएम,एसपी,विधायक,बीडीओ, सीओ व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।